f

Get in on this viral marvel and start spreading that buzz! Buzzy was made for all up and coming modern publishers & magazines!

Fb. In. Tw.

गर्मी में टॉमी को भी चाहिए कोल्ड ड्रिंक !

चुभती-

जलती गर्मी का मौसम आ चुका है और ऐसे में अगर आप डाॅग पैरंट हैं तो आपके दिमाग में भी ये खयाल आता होगा कि हम अपने डॉग को गर्मी से बचाने के लिए कौन सी ड्रिंक पीने के लिए दें या ऐसा क्या दें जो उन्हें कूल लगे। तो हम आपको बता रहे हैं, ऐसी ही चीजों के बारे में:

समर सीजन आते ही कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड बढ़ जाती है। बाजार जाएं तो गन्ने के जूस से लेकर आइसक्रीम तक आपके ऑप्शन में होती है। ये इंसानों को तो कूल रख सकते हैं, लेकिन डॉग्स को ये चीजें देना सही नहीं होता है। ऐसे में आपके पास गर्मी में डॉग्स को कूल रखने के लिए क्या ऑप्शन हैं, हम बता रहे हैं।

पुदीना ड्रिंक और छाछ रखेगी कूल
इस मौसम में आपके डॉग को भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इनमें डिहाइड्रेशन की समस्या सबसे आम है। ऐसे में गर्मी आपके प्यारे टॉमी के शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इस बारे में पेट किचन की हेड और पेट डायटीशियन गीत राव बताती हैं, ‘आप अपने डॉग को ड्रिंक के तौर पर पुदीने का पानी दे सकते हैं। इसके लिए आप पानी में थोड़ी देर पुदीना रखकर छोड़ दें। पुदीना डॉग को अंदर से ठंडक पहुंचाएगा। इसके अलावा आप दही को पतला लस्सी जैसा बनाकर जीरा पाउडर या पुदीना पाउडर डालकर अपने पेट डॉग को दे सकते हैं। इसमें आपको चीनी या नमक नहीं मिलाना होता।’ वहीं पशु चिकित्सक हर्षदीप तेगा बताते हैं, ‘डॉग्स के लिए गर्मी में सबसे अच्छी ड्रिंक है फ्रेश छाछ। इसमें काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आपकी फीमेल पेट है और वह प्रेग्नेंट है, तो भी ये ड्रिंक उनके लिए बहुत फायदेमंद होती है।’

हेल्दी और टेस्टी आइस क्यूब
अगर आप अपने पेट डॉग को हर वक्त ड्रिंक के रूप में ये चीजें नहीं दे सकते हैं तो आप कुछ खास आइस क्यूब को भी अपने पेट्स को बाउल में दे सकते हैं। बकौल गीत राव, ‘सिर्फ ड्रिंक ही नहीं बल्कि अपने पेट डॉग को कूल रखने के लिए कुछ खास अाइस क्यूब भी आप तैयार कर सकते हैं। आप खीरा और दही को ब्लैंड करके उसके आइस क्यूब बना सकते हैं। जमने के बाद आप पेट्स की बाउल में उन्हें खाने को दें। ये आपके पेट्स को काफी पसंद आएंगे साथ उनके लिए हेल्दी भी रहेंगे।’ बकौल हर्षदीप तेगा, ‘आप छाछ को भी आइस क्यूब के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। छाछ आइस क्यूब आपके पेट्स को न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाएंगे बल्कि उनके लिए सेहत की नजर से भी अच्छे रहते हैं। वहीं इसके अलावा आप सेब, आम, तरबूज, स्ट्रॉबैरी या संतरे के छोटे-छोटे पीस करके उसे आइस ट्रे में डालकर जमा दें। क्यूब बनने के बाद इसे अपने पेट्स की बाउल में डाल दें। ये आपके पेट्स के लिए काफी हेल्दी होते हैं। हालांकि आपको ये याद रखना होगा जिन नस्ल के डॉग्स का सिर छोटा और नाक छोटी या चपटी होती है, उन डॉग्स को आइस क्यूब नहीं दें। इनका गला भी काफी सेंसिटिव होता है। इन्हें ब्रैकीसफैलिक डॉग कहा जाता है। इसमें पग, बुलडॉग, बॉक्सर, मैस्टिफ, शिजु जैसे ब्रीड्स के डॉग शामिल होते हैं।

इन बातों का भी रखें खयाल
• गर्मी में पेट्स के लिए ताजा और ठंडा पानी हमेशा उसकी बाउल में होना चाहिए। ये पेट्स के लिए एक नैचरल ड्रिंक की तरह है।
• आप ब्रैकीसफैलिक को दही और फ्रूटस की स्मूदी बनाकर भी उनको दे सकते हैं।
• किसी भी ड्रिंक में नमक या चीनी का इस्तेमाल न करें।
• किसी भी फ्रूड के जूस का इस्तेमाल आइस क्यूब, स्मूदी या ड्रिंक बनाने में बिलकुल न करें।

Post tags:
Post a Comment
By clicking on Register, you accept T&C
X
X
X