ये सुगंध और क्लीनर से सफाई पेट्स पर भारी ना पड़ जाए भाई

घर के किसी कोने में लगे फूल हों, शरीर दुर्गंध को मिटाने वाले परफ्यूम हो या फिर घर को साफ रखने वाला कोई कैमिकल, ये सभी चीजें आपके या आपके घर के लिए तो जरूरी हो सकती हैं, लेकिन ये आपके पेट डॉगी या कैट के लिए परेशानी बन सकती है। इस बारे में हमने एक्सपर्ट्स से बात की:
Gaurav.Khare@timesgroup.com
हम अपने घर, बगीचे में लहराते फूलों को देखकर अपने दिन को खूबसूरत बना लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ दोस्तों, मेहमानों या कलिग्स के बीच भी हमें पसीने की बदबू से शर्मसार ना होना पड़े इसके लिए डियो या परफ्यूम का प्रयोग भी करते हैं, लेकिन इस सबकी स्मैल का आपके डॉगी या कैट पर नकारात्मक असर हो सकता है। इसके अलावा घर की साफ-सफाई में प्रयोग में लाने वाले कैमिकल भी आपके पेट के लिए शारीरिक समस्या खड़ी कर सकते हैं।
पपी या छोटे ब्रीड पर पड़ता है ज्यादा असर
महिपालपुर के रहने वाले दीपक बताते हैं कि मैं जब सुबह ऑफिस के लिए तैयार होने से पहले अपने पेट पपी को गार्डन में घुमाता था तो वह अजीब तरह से व्यवहार करने लगता था, वहीं जब डियो लगाकर उसके पास जाता, तो वह दूर भागने लगता था। इसके बाद मैंने पशु चिकित्सक से बात कर और जानकारी जुटाई। इस बारे में पशु चिकित्सक अनूप पांडे बताते हैं, ‘बहुत सारे पेट्स काफी सेंसिटिव होते हैं, जिनको फूलों की खुशबू, परफ्यूम से परेशानी हो सकती है। खासतौर पर छोटे यानी पग, चिहुआहुआ, फ्रेंच बुलडॉग काफी सेंसिटिव होते हैं। आजकल डियो और परफ्यूम भी कैमिकल वाले ही होते हैं, ऐसे में उनकी खुशबू भी पेट्स काे प्रभावित कर सकती है। ऐसा किसी ब्रीड के साथ ना होकर ये किसी भी पेट डॉग या बिल्ली के साथ परेशानी हो सकती है। ऐसे में ज्यादातर मामलों में पेट्स को सांस संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।’ तेगा कैनल से डॉ. हर्षदीप तेगा बताते हैं, ‘घर में लगाए जाने वाले रूम प्रेशनर से पेट्स की नाक में खुजली या दूसरी परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही घर में रखी जाने वाली फिनाइल की गोली की स्मैल भी पेट्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।’
स्किन एलर्जी का खतरा
घर को साफ रखने के लिए चाहे आप काेई ब्रांडेड प्रॉडक्ट प्रयोग करते हों या फिर फिनाइल, ये सभी चीजें पेट्स के लिए एलर्जी का कारण बन सकती हैं। जब आप इनका इस्तेमाल अपने घर के फर्श पर करते हैं तो आपका पेट भी उसी फर्श पर बैठता है। इसमें मिलाए जाने वाले कैमिकल आपके पेट की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे उनकी स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। इसके साथ ही संभावना होती है कि उनकी स्किन पर दाने हो जाएं।
ये भी रखें याद
- आपके घर में अगर किसी फूल की वजह से आपका पेट अगर परेशानी महसूस कर रहा है, तो उसे पेट की पहुंच से कहीं दूर रख दें।
- पेट्स को अगर सांस संबंधी दिक्कत महसूस हो रही है, तो पशु चिकित्सक से सलाह लें।
- ऐसा जरूरी नहीं है कि ये स्थिति हर डॉग या कैट के साथ हो।
- घर में साफ-सफाई में प्रयोग में लाया जाने वाला कैमिकल मात्रा में कम यूज करें। अगर किसी तरह की स्किन समस्या को देखते हैं, तो पशु चिकित्सक की सलाह लें।
- ये भी याद रखें कि हर फूल की खुशबू से पेट्स का परेशानी हो ये जरूरी नहीं है।
Post a Comment
You must be logged in to post a comment.