
सर्दी में आमतौर पर हार्ट के मरीजों को खास सावधानी बरतने को कहा जाता है। लेकिन दिल्ली की सर्दी में इंसानों के दिल को ही नहीं बल्कि डॉग्स को भी हार्ट अटैक का खतरा रहता है। ऐसे में आपकी लापरवाही पेट डॉग के लिए जानलेवा बन सकती है:
Gaurav.Khare@timesgroup.com
आप चाहे कई सालों से पेट डॉग पैरंट हों या फिर कोरोना के दिनों में आप अपने घर में कोई डाॅग लाए हों, आपको पता होना चाहिए कि सर्दी और शीतलहर डॉग के लिए हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। ऐसे में आपको इन बातों के बारे में जान लेना चाहिए।
ठंड लेती है दिल काे गिरफ्त में
सर्दी के मौसम में डॉग में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं। इसकी वजह है डॉग पैरंट्स को नहीं पता होता कि डॉग को हार्ट अटैक भी आ सकता है। इस मौसम में अगर आपका डॉग लगातार ठंड में रहता है, जमीन पर बैठता या सोता है, माॅर्निंग वॉक पर जाता है, शीतलहर के बीच अगर धूप निकलने पर आप उसे वॉक पर ले जाते हैं, तो डॉग को हार्ट अटैक की परेशानी हो सकती है। बारिश में अगर डॉग भीग जाता है तो भी उसे हार्ट संबंधित समस्या हो सकती है।
इन ब्रीड्स के लिए परेशानी
वैसे सर्दी में किसी भी ब्रीड के डॉग को हार्ट अटैक आ सकता है, लेकिन कुछ ब्रीड्स हैं, जिनको और भी ज्यादा केयर की जरूरत होती है। इस सीजन में ब्रैकीसफैलिक डॉग यानी जिन नस्ल के डॉग्स का सिर छोटा और नाक छोटी या चपटी होती है, इस तरह के डॉग्स को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा रहता है। इसमें पग, बुलडॉग, बॉक्सर, मैस्टिफ, शिजु जैसे ब्रीड्स के डॉग शामिल होते हैं। इसके अलावा जिन डॉग्स के बाल छोटे होते हैं, वह भी सर्दी की चपेट में जल्दी आते हैं, जिसका असर उनके दिल पर भी हो सकता है। ऐसा बिलकुल नहीं है कि लंबे बालों वाले डॉग्स का खतरा नहीं होता। लंबे बाल वाले डॉग्स भी सर्दी के कारण हार्ट अटैक का शिकार हो सकते हैं।
क्या हैं लक्षण
जैसा कि हमने बताया कि ज्यादा सर्दी के कारण डॉग को दिल का दौरा पड़ सकता है। ऐसे में डॉग का खाना छोड़ना, उल्टी होना, पॉटी लूज होकर गहरे हरे या लाल रंग की होना, सर्दी होने की पहचान है। वहीं हार्ट अटैक आने पर डॉग रिएक्ट करना बंद कर देता है। सांस लेने में दिक्कत, चुपचाप कोने में बैठे रहना, तनाव में दिखना जैसी स्थिति हार्ट अटैक के दौरान डॉग में देखने को मिलती है। ऐसे में सीपीआर देने की गलती ना करें। ऐसे स्थिति में आपको तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
डायट में दें ये चीजें
सर्दी में डॉग को डायट में चिकन ब्रॉक या चिकन स्टॉक, जो चिकन का सूप होता है उसे दें। अगर आपके घर में नॉन वेज नहीं बनाया जाता है, तो डॉग को खाने में अंडा दे सकते हैं। ऐसे में आपको डॉग को हाई प्रोटीन और मल्टी विटामिन डायट देनी चाहिए। लेकिन सबसे पहले इस बारे में आप पशु चिकित्सक से डायट चार्ट जरूर बनवाएं।
इन बातों को रखें याद
- कमरे में कार्पेट या चदर पर ही डॉग को बैठाएं। आप उन्हें टाइट टी-शर्ट पहनाकर रखें।
- वॉक पर दोपहर को ही ले जाएं। सुबह या शाम डॉग काे वॉक पर ना ले जाएं।
- डॉग को गीली घांस, टाइल वाले फर्श पर बैठने से रोकें। अगर घर में वुडन फर्श है तो डॉग उसपर बैठ सकते हैं।
- शीतलहर के इस दौर में डाॅग को नहलाने से बचना चाहिए। इसकी जगह आप पेट वाइप्स का इस्तेमाल कर उन्हें पोंछ सकते हैं या फिर बेबी वाइप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
#कोट
जानलेवा है ये मौसम
दिल्ली की इस सर्दी या शीतलहर से डॉग्स को बचाने की जरूरत है। ऐसे में डॉग में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं। इस मौसम में पेट पैरंट बनने की ना सोचें क्योंकि ठीक से केयर ना होने की वजह से कम उम्र के या दूसरे डॉग्स हार्ट अटैक से जान गवां बैठते हैं।
-डॉ. हर्षदीप तेगा, (पशु चिकित्सक) तेगा कैनल
Post a Comment
You must be logged in to post a comment.