वैलंटाइन डे पर पेट्स टैटू बनवाकर करें प्यार का इजहार

आजकल बॉडी पर टैटूज बनवाने का काफी ट्रेंड है। लोग तरह-तरह के टैटू बनवाकर अपने लुक में चार चांद लगाते हैं।वहीं अब पेट पैरंट्स के बीच अपने प्यारे पेट का टैटूज बनवाना भी काफी ट्रेंडी है। हमने एक्सपर्ट्स से पेट टैटूज, ट्रेंडी डिजाइन और उनकी कीमत के बारे में जान।
पेट पैरंट्स में बढ़ रहा इन टैटूज का क्रेज
वैलंटाइन डे पर अगर आप भी अपने पेट के साथ अपने प्यार और लगाव को जाहिर करना चाहते हैं, तो आप भी जानिए कि पेट टैटूज क्या हैं। इस बारे में डेवल्ज टैटूज के फाउंडर और टैटू आर्टिस्ट लोकेश वर्मा बताते हैं,’पिछले कुछ समय में पेट टैटूज पेट पैरंट्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। चाहे उनके घर में डॉग हो या कैट, वह उन्हीं के टैटूज बनवाते हैं। फिलहाल तो वैलंटाइन डे है, लेकिन आमतौर पर भी इस तरह के टैटूज का चलन बढ़ा है।’ वहीं टैटू आर्टिस्ट साक्षी विज बताती हैं, ‘वैसे पूरे साल ही अब पेट टैटूज बनवाए जाते हैं। पेट पैरंट्स अपने पेट से लगाव रखते हैं, इसलिए इन दिनों पेट पैरंट्स अपने पेट डॉग, कैट या बर्ड्स से स्नेह जताने के लिए इस तरह के टैटूज बनवाते हैं।’
पेट पोट्रेट से लेकर नाम तक के डिजाइन
बकौल लोकेश वर्मा, ‘पेट टैटूज में कई तरह के ऑप्शन हाेते हैं, जिनमें से पैरंट अपने लिए टैटूज का चुनते हैं।कुछ लोग अपने पेट का पोट्रेट बनवा लेते हैं, तो कोई नाम को गुदवाता है। इसके अलावा पॉ प्रिंट, बोन जैसी डिजाइन बनवाना भी पसंद करते हैं। पोट्रेट रियलिस्टिक होते हैं, ये कलरफुल भी हो सकते हैं और ब्लैक एंड वाइट भी।’ साक्षी विज बताती है, ‘आमतौर पर ताे पेट पैरंट्स के बीच पेट का पोट्रेट काफी पसंद किया जाता है। इसमें पेट पैरंट पेट के रियल फेस को अपनी बाॅडी पर बनवाते हैं। वहीं पेट कॉलर और दूसरे कई तरह के डिजाइन पेट पैरंट्स पसंद कर रहे हैं। रही बात साइज की तो हर किसी अपनी पसंद है तो साइज भी उसी हिसाब से वे डिजाइन करते हैं। लेकिन अभी तक जो देखने में आ रहा है, ज्यादातर पेट पोट्रेट टैटूज बनवाने पसंद किए जाते हैं।’
इतना आता है खर्चा
हम आपको ये भी बता देते हैं कि इन टैटूज को बनवाने में कितना खर्चा आ सकता है। बकौल लोकेश वर्मा,’ज्यादा देखा गया है कि जो पुरुष हैं, वह बड़े पेट टैटू बनवाना पसंद करते हैं, जिसमें पेट पोट्रेट काफी चलन में है। इसमें साइज के हिसाब से करीबन 30 हजार तक के टैटूज बनाए जा सकते हैं। वहीं फीमेल के बीच छोटे टैटू चलन में हैं, जिसमें पेट का नाम, उनके पॉ प्रिंट जैसे डिजाइन पसंद किए जाते हैं। इसमें 5 हजार रुपये तक में डिजाइन बनाए दिए जाते हैं।’ साक्षी विज बताती हैं, पोट्रेट टैटूज बनवाने में 8 हजार प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज किए जाते हैं। वहीं छोट टैटू की शुरू 3 हजार रुपये से शुरू हो जाती है।’
Post a Comment
You must be logged in to post a comment.