
बिल्लियों को लेकर बेशक हमारे समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां हों, लेकिन जो लोग कैट पैरंट होते हैं उनके लिए उनकी प्यारी बिल्ली घर के किसी सदस्य से कम नहीं। इंटरनेशनल कैट डे (8 अगस्त 2021) पर आज हम आपको उन पैरंट्स के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी लाइफ का हिस्सा बन गई है उनकी प्यारी कैट। पेश है गौरव खरे की ये रिपोर्ट:
बिल्ली का घर में आना या रास्ता काट जाना, बेशक आपको अखरता हो, लेकिन आजकल कई पेट पैरंट बिल्लियों को न सिर्फ पाल रहे हैं, बल्कि उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है। हमने कई कैट पैरंट से बात करके जाना कि कैट पैरंट होना कैसा अनुभव है और कैट डे पर उनका क्या प्लान है।
किटी के साथ काटेंगे केक
मैं बचपन से ही कैट लवर रही हूं। मैंने कई बिल्लियों को पाला है। मैंने 3 साल पहले भी एक स्ट्रीट कैट को अडॉप्ट किया था। जब मैंने पहली बार उसे देखा तो उसके पैर में चोट थी, किसी ने उसे चोट पहुंचाई थी। फिर मैंने उसका इलाज कराया। मेरे घर में देसी ब्रीड के डॉग भी हैं। कैट और डॉग दोनों मिलकर रहते हैं। बहुत से लोगों को लगता है कि कैट और डॉग दोनों साथ नहीं रह सकते, जबकि मेरी कैट और डॉग साथ खेलते भी हैं। हमारे लिए हमारी प्यारी कैट घर के बच्चे की तरह है। बहुत से लोग शो ऑफ के लिए विदेशी ब्रीड की कैट को पालते हैं जबकि मुझे लगता है कि भारतीय बिल्लियों को लोगों ने नजरअंदाज किया है, इसलिए मैं देसी कैट की पैरंट बनी। जब कभी में घर से बाहर जाती हूं तो मेरे डॉग और कैट दोनों इतने सीधे हैं कि एक-दूसरे को कभी परेशान नहीं करते। एक साथ ही सोते हैं। कैट डे के दिन मैं अपनी कैट के लिए केक लाऊंगी और घर में सब मिलकर पार्टी करेंगे। -सिमरन कौर
अपनी कैट के साथ रहता हूं पॉजिटिव
मेरी कैट का नाम फ्रेसको है। मैंने जब बिल्ली को अडॉप्ट किया था तो शुरुआत में वो काफी शैतान थी। जब मैं सुबह उठता तो मैं और मेरी प्यारी कैट दोनों एक साथ ब्रेकफास्ट करते थे। मेरे साथ ही वह सोती है। उसके पास होने से मुझे काफी पॉजिटिव महसूस होता है। मेरे परिवार में मेरी पत्नी, मां, 4 साल की बेटी है, तो उनके साथ भी कैट का व्यवहार काफी अच्छा है। मेरे हिसाब से जब से मैंने इसे पाला है तब से मेरे लिए ये लकी रही है। इसकी वजह से सबका घर में मन भी लगा रहता है। क्योंकि बिल्लियां फ्री नेचर की होती हैं तो आपको उनकी एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत नहीं होती है। वह टॉयलेट, घूमना-फिरना और एक्सरसाइज तक खुद ही कर लेती है। वैसे हमारे लिए तो हर दिन कैट डे होता है, लेकिन इंटरनेशनल कैट डे पर हम अपनी प्यारी कैट के लिए उसकी पसंद का फूड बनवाएंगे, उसके लिए नई ड्रेस लेकर आएंगे और खूब सारी फोटोज लेंगे। -मयूर सिंह
अब जोरो से प्यारा कुछ नहीं
मेरा कोई प्लान नहीं था कि कैट को अडॉप्ट करना है। हम पहले से ही डॉग पैरंट हैं। मेरे पास जो कैट उसे मैंने अपने दोस्त से लिया था, क्योंकि मुझे अपनी कजन को एक बिल्ली देनी थी। लेकिन जब वह दो-तीन दिन हमारे साथ रही तो हमारा उससे लगाव हो गया। इसके बाद हमने फैसला किया कि हम हमारी कैट जोरो को अपने साथ ही रखेंगे। जिस दिन हमारे डॉगी या कैट का बर्थ डे हाेता है उस दिन हम स्ट्रीट एनिमल्स को खाना देते हैं। बेशक जोरो घर पर डॉग के साथ रहती है लेकिन कैट होकर भी वह डॉग की तरह ही उससे व्यवहार करती है। ये जान कर सबकाे हैरत होती है कि पहले मैं कैट लवर नहीं थी लेकिन आज बिल्लियां मुझे प्यारी लगती हैं। शुरू में आपको अपनी कैट को प्यार देना होता है। आपका स्नेह पाने के बाद वह आपके प्रति भी स्नेह रखने लगती हैं। कैट डे के दिन में बिल्लियों को खाना देने के लिए कुछ पैसे दान में दूंगी और खुद भी अपने आसपास बिल्लियों को खाना दूंगी। -चेतना शशि देसाई
Post a Comment
You must be logged in to post a comment.